जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशन में नवाचार, प्रशासन ने तैयार की दो लघु फिल्में और एक गीत
राजसमंद @ RajsamandTimes। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत हर मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इन्ही प्रयासों के तहत मिशन शत प्रतिशत मतदान को साकार करने के लिए टीम स्वीप राजसमंद ने तीन वीडियो फिल्म तैयार की है। इसमें एक गीत है तो वहीं दो लघु फिल्में हैं।
इन फिल्मों के वीडियो को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ भंवर लाल, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, जिला स्वीप आइकन जिगीशा जोशी, पीडबल्यूडी स्वीप आइकन जगदीश तेली, डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा आदि ने मंगलवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में लॉन्च किया। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के कार्मिक एवं कलाकार मौजूद रहे।
फिल्मों में इस तरह दिया मतदान का संदेश :
जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि एक फिल्म में नौ चौकी पाल पर सुंदर गीत फिल्माया गया है जिसके माध्यम से राजसमंद वासियों से मतदान की अपील की गई है। एक अन्य वीडियो में वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं पर्याप्त ढंग से दर्शाते हुए मतदान हेतु प्रेरित किया गया है। तीसरी वीडियो में बताया गया है कि किस तरह बीएलओ के परामर्श के पश्चात एक ग्रामीण दम्पत्ति मतदान हेतु तैयार होते हैं और मतदान के लिए जाते हैं।
इन फिल्मों में अध्यापक पंकज कुमारी, राधेश्याम वैष्णव, घनश्याम दमामी, आशिक मोहम्मद, दिनेश कुमार साल्वी, राम प्रकाश शर्मा, महेंद्र सिंह झाला, रूपेश पालीवाल, धर्मेन्द्र गुर्जर, हरिओम सिंह, मुकेश आमेटा आदि कलाकारों का योगदान रहा है।
सभी अवश्य करें मतदान : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को राजसमंद संसदीय क्षेत्र में मतदान है। ऐसे में हर मतदाता इस दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सफल जरूर बनाएं।
ऐसे ही जिला स्वीप आइकन जिगीश जोशी ने भी मेवाड़ी भाषा में आमजन से मतदान की अपील की और कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी है। अब मतदान धर्म निभाने का समय आ गया है। ऐसे ही पीडबल्यूडी स्वीप आइकन अंतर्राष्ट्रीय तैराक जगदीश तेली ने भी सभी मतदाताओं और विशेषकर सभी पीडबल्यूडी मतदाताओं से मतदान में भाग अवश्य लेने और मतदान बढ़ाने की अपील की।