राजसमन्द।राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद आज गुरुवार को आगामी 2 मई, रविवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिये प्रशिक्षण दलों का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में किया गया।
इस अवसर पर मंदिर मंडल के सीईओ जितेन्द्र ओझा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये व इस बार निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी को देखते हुये विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतगणना में शामिल होने वाले सभी कार्मिको , अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के कोविड 19 का आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव हो अथवा जिन्होंने कोविड के दो टीके लगाने वालों को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा । इसके अतिरिक्त सेनीटाईजेशन , हैण्ड ग्लब्स , सेनीटाईजर का प्रयोग , मशीनों से मतगणना प्रक्रिया में ध्यान रखने के बारे में व सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी।
राजसमन्द उपखंड अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी सुशील कुमार ने मतगणना के बारे में प्रक्रियाओं की आवश्यक जानकारी व महत्वपूर्ण बातें बताई। इस अवसर पर अन्य सभी अधिकारियों ने मतगणना प्रक्रिया व व्यवस्थाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार, सी.ओ. मंदिर मंडल जितेंद्र ओझा, संपदा अधिकारी चेतन त्रिपाठी व प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिक मौजूद थे।