ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से पूर्व श्रेय लेने में भाजपा व कांग्रेस में मची होड़
राजसमन्द। कोरोना महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के नागरिकों के लिए इस महामारी से बचाव के तहत जिले के नाथद्वारा अस्पताल में 1 मिनिट में 1000 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट लगाया जा रहा है। यह प्लांट 7 से 10 दिन के भीतर स्थापित हो कर के कार्य करने लग जाएगा। भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद दिया कुमारी का आभार जताया।
पुरोहित ने नाथद्वारा अस्पताल पहुंच कर प्लांट को शुरू करने से पूर्व स्थल का जायजा लिया व इसके लिए कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। इसी दौरान सांसद दिया कुमारी से दूरभाष पर बात करके डॉ कैलाश भारद्वाज से भी बात कराई गई। जिसके बाद सांसद दिया कुमारी ने इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शम्भूसिंह राजपूत, प्रदीप काबरा, चंद्र प्रकाश जोशी, गिरीश पुरोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रेय लेने में भाजपा व कांग्रेस में होड़
नाथद्वारा उप जिला चिकित्सालय में डीआरडीओ व एनएचऐआई के सहयोग से बनने वाले 220 सिलेण्डर क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने से पूर्व ही राजनीति शुरू हो गई है। एक दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सीपी जोशी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नाथद्वारा अस्पताल में शुरू होने वाले ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की जानकारी दी गई। हालांकि डॉ जोशी ने उसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार जताया था।
इधर, सोशल मिडिया पर ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के नाथद्वारा में स्थापित होने पर विरोध के स्वर उठने लग गए। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपा की ओर से भी उक्त प्लांट को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें सासंद ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के नाथद्वारा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आभार जताया।