नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में दशहरे के शुभ अवसर पर नाथद्वारा नगर पालिका एवं कृष्ण व्यायाम शाला के संयुक्त तत्वावधान में महान राजस्थान केसरी दंगल 2022 ( पुरुष व महिला ) का रिसाला चौक में भव्य शुभारंभ हुआ।
दंगल प्रभारी महेंद्र सिंह गोरवा व उस्ताद मनीष गुर्जर ने बताया कि दादू पहलवान जी की स्मृति में आयोजित इस दंगल के शुभारंभ से पूर्व प्रदेश भर से आए पहलवानों ने श्रीनाथजी मंदिर की परिक्रमा लगाई। परिक्रमा मार्ग में जगह जगह स्थानीय जनता द्वारा अतिथि पहलवानों एवं आयोजकों का स्वागत सम्मान किया। परिक्रमा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर,मनीष गुर्जर (बावा) व कृष्ण व्यायामशाला के समस्त पहलवानों सहित दंगल समिति के सदस्य साथ रहे।
नगर के विभिन्न मार्गों पर पुष्प वर्षा कर उपरना ओढाते हुए स्वागत किया गया।
राजस्थान केसरी दंगल का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ नगर के पूर्व जाने माने पहलवान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवकीनंदन गुर्जर,मंदिर मण्डल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा ,पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रणय जोशी,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर,डॉ बी एल जाट,सतीश चौधरी, नवीन जांगिड़,डॉ संदीप,पार्षद सुरेश छापरवाल,दिनेश एम जोशी,शीतल पालीवाल आदि के आतिथ्य में किया गया।
दंगल के शुभारंभ में कृष्ण व्यायामशाला के उस्ताद मनीष गुर्जर,महेंद्र सिंह गोरवा, मनीष गुर्जर,हजारी लाल,कलीम शेख, भगवानदास सनाढय,प्रकाश कीर, हितेश, उमेश,अर्जुन, निखिल, सानू, कमल कुमावत,योगेश जोशी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
दंगल का समापन 8 अक्टूबर 2022 को पुरूस्कार समारोह के साथ संपन्न होगा।