डॉ सी.पी जोशी ने चिकित्सा मंत्री से की थी मांग
राजसमंद। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ सी.पी जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा विधानसभा के रेलमगरा क्षैत्र में ओड़ा ग्राम पंचायत में स्थित ओड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी डॉ सी.पी जोशी के निजी सहायक उत्तम शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की डॉ जोशी ने चिकित्सा मंत्री के नाथद्वारा प्रवास के दौरान ओड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य के लिये मांग की थी, जिसको राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 9 अतिरिक्त पद भी सृजित हो गए है, जिसमें चिकित्सा अधिकारी का एक, नर्स श्रेणी द्वितिय के दो, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मचारी, मशीन विद मैन के एक – एक पद की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी कर दी है।
ओड़ा ग्राम पंचायत के साथ ही आस – पास के नजदीकी गांवों को इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वीकृत होने से शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य सेंवायें मिलेगी।