आमने सामने हुए राजपूत समाज व भाजपा कार्यकर्ता
राजसमन्द। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए विवादित बयान पर जय राजपूताना संघ, करणी सेना, क्षत्रिय महासभा एवं अन्य सामाजिक संघठनों ने विरोध जताते हुए कटारिया से माफी मांगने की मांग कर रहे है।
कांकरोली बस स्टेण्ड पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा के समापन बाद वहां मौजूद केन्द्रीय मंत्री अनुरागसिंह ठाकुर, गजेन्द्रसिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया की मौजूदगी में राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रताप के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ नारेबाजी की तथा गुलाब कटारिया मुर्दाबाद एवं प्रताप का अपमान नहीं सहेंगे जैसे जोशीले नारे लगाना शुरू कर दिया। उसी दौरान वहां मौजूद कटारिया समर्थक भाजपा कार्यकर्ता व राजपूत समाज के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। मामला बिगड़ता देख मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर भीड़ को खदेड़ा। लेकिन मामला फिर भी शांत नही हुआ।
भाजपा कार्यकर्ताओं के एक गुट ने राजपूत समाज के युवाओं के आमने सामने हो गए। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कटारिया का समर्थन करते हुए राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। मामला बढ़ता देख डीएसपी बेनिप्रसाद मीणा व कांकरोली थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने दखल देकर मामला शांत करवाया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजपूत समाज के युवाओं साथ मारपीट करने के मामले में हस्तक्षेप करते हुए भाजपा युवा नेता एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा नाथद्वारा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह झाला ने कहा कि कटारिया ने महाराणा प्रताप के खिलाफ टिप्पणी कर मेवाड़ की प्रतिष्ठा को लज्जित किया है। हम भी भाजपा पार्टी के सच्चे सिपाही है, लेकिन व्यक्ति विशेष के नहीं। कटारिया ने भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी को हराने के लिए यह जानबूझ कर यह बयानबाजी की है। अब जहां-जहां कटारिया पहुंचेंगे,वहां उन्हें राजपूत समाज का कड़ा विरोध झेलना पड़ेगा।