विधायक रावत सहित प्रदेश के शिष्ट मण्डल ने सीएम गहलोत से की मुलाकात
कस्बे में शान्ती व्यवस्था को लेकर आमजन पुलिस का करे सहयोग, निर्दोष के खिलाफ नहीं हो कोई कार्यवाही : सुदर्शन सिंह रावत
भीम । प्रदेश के उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की हुई निर्मम हत्या के दोनों मुख्य आरोपियों का देवगढ़ से भीम तक पीछा कर देवगढ़ के ताल निवासी राजपूत समाज के दोनों जाबाज युवकों के साहस एवं शौर्य को हर कोई सलाम कर रहा है। अपनी जान की बाजी लगाकर राजस्थान पुलिस के सिपाहियों के साथ मिलकर पकड़ने में मदद करने वाले दोनो राजपूत युवा शक्ति सिंह एवं प्रहलाद सिंह चुण्डावत को उनकी हिम्मत, बहादुरी, शौर्य के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार में राजकीय सेवा में नियुक्ति, राज्य एवं केन्द्र सरकार स्तर पर उचित सम्मान, परिवारजनों को सुरक्षा एवं दोनों युवकों को गन लाईसेंस को लेकर स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजस्थान वित्त आयोग के सदस्य एवं मगरा बोर्ड चेयरमैन डा. लक्ष्मण सिंह रावत, वल्लभ नगर विधायक प्रीति शक्तावत, करणी राजपूत सेना सहित संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की इस दौरान दोनो युवको ने घटनाक्रम को विस्तार से मुख्यमंत्री को बताया ।
विधायक रावत मगरा बोर्ड अध्यक्ष एवं वल्लभ नगर विधायक प्रीति शक्तावत सहित राजपूत करणी सेना के निवेदन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया ।
विधायक रावत ने कहा कि उदयपुर हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़वाने में भीम देवगढ़ के राजस्थान पुलिस के जाबाज सिपाहियों ने तो राजधर्म निभाया ही है। परन्तु इन पुलिस के जवानों के सारथी बने ताल के दोनों युवाओं सहित कई युवाओं ने सहयोग किया । जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता निश्चित रूप से उन जाबाज सिपाहियों को अपने शौर्य एवं बहादुरी के प्रदर्शन का सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आऊट ऑफ टर्म पदोन्नति प्रदान की है । परन्तु इस घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने के लिए युवाओं को अपराध की और धकेला। यह केवल निंदनीय ही नहीं शर्मनाक भी है । पुलिस के जवानों पर हमला हम सब के लिए घातक है ।
मेरी युवाओं से अपील है कि वह किसी के बहकावे मे नही आवे केवल पुलिस पर ही नहीं बल्कि किसी पर भी इस प्रकार का हमला या अपराधित घटनाक्रम नहीं करे । विधायक रावत ने पुलिस को भी निर्देश दिए है कि वह बिना किसी साक्ष्य के निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करे। एवं कस्बेवासियों व व्यापारियों से अपील की है कि वे शान्ति बनाऐ रखे ताकि जनजीवन सामान्य हो सके व आम आदमी को राहत मिले ।