नाथद्वारा @ RajsamandTimes । अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में आगामी 17 जुलाई 2023 अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस हेतु पूर्व संगोष्ठी एवं आगामी 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चर्चा करने हेतु बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि आगामी 17 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस हेतु आज पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय न्याय, मानवाधिकार और जवाबदेही को बढ़ावा देने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। साथ ही आम व्यक्ति तक न्याय की पंहुच हो सके और उसे सुगम न्याय प्राप्त हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए न्याय दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनांक को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित चर्चाऐं भी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर ने बताया कि आमजन को न्याय दिलाने में अधिवक्तागण की मुख्य भूमिका है। अधिवक्तागण की यह जिम्मेदारी है कि वे घटना के वास्तविक तथ्यों को न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर पीड़ित को न्याय दिलवा सकते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा मनोज सिंगारिया ने बताया कि न्याय के लिए अंतिम छोर पर जो व्यक्ति खड़ा है और जो न्याय की उम्मीद लगाये हुए है, उसे न्याय दिलाना ही इस इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा परिणय जोशी ने बताया कि संविधान के द्वारा हमें मौलिक अधिकार प्राप्त होने के साथ ही हमारे कुछ नैतिक कर्तव्य भी है। अगर हम अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहते है तो हमें हमारे दायित्वों का निर्वहन करना भी हमारा कर्तव्य है।
अध्यक्ष बार एसोसिएशन नाथद्वारा लोकेश माली ने न्यायिक अधिकारीगण का आभार व्यक्त करने के साथ ही विश्वास दिलाया कि अधिवक्तागण के माध्यम से वे अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाने का प्रयास किया जायेगा।
मंच संचालन अधिवक्ता संदीप माण्डोत के द्वारा किया गया।