महाराणा प्रताप के 477 वें जन्मदिवस पर तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ




अमर सेनानी प्रताप का स्वाभिमान  सर्वोच्च आदर्श – सांसद राठौड़ 
रक्त तलाई में शहीदों को किया नमन – रणबांकुरों की सेना बनी मुख्य आकर्षण 
खमनोर । चाहे कोई भी परिस्थिति हो हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रख कर राष्ट्र हित को सर्वोच्च हित पर रख कर अपने जीवन को यापन करने का सन्देश जो महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में जी कर सन्देश हमको दिया है उसको अपने जीवन में अंगीकार कर उस दिशा में आगे बढ़ने से प्रताप जयंती मनाना सार्थक होगा । यह विचार राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप की 477 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत समिति खमनोर द्वारा आयोजित प्रताप जयंती मेले के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रखे। उन्होंने युवाओं से प्रताप के देश प्रेम और स्वाभिमान सहित त्याग,बलिदान व संघर्ष से प्रेरणा लेने को कहा ।
विधायक कल्याण सिंह चौहान ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरु सिंह शेखावत को याद कर उनके द्वारा प्रताप से जुड़े स्थलों के विकास में राजनीति को दूर रख कार्य करने की सिखावनी को दोहराया व महापुरुषों के नाम पर होने वाली राजनीति से आहत हो भाजपा में शामिल होने के तत्कालीन घटनाक्रम का जिक्र किया।लगातार दूसरी बार विधायक बने चौहान ने मुख्य रणभूमि रक्त तलाई सहित मूल दर्रे एवं राष्ट्रीय स्मारक के विकास पर कुछ नहीं कहते हुए उन्होंने प्रताप के नाम चल रही निजी प्रदर्शनी की सराहना की जिसका प्रवेश प्रति व्यक्ति सौ रुपया है। ज्ञात रहे कि सरकारी संग्रहालय भ्रष्टाचार के कारण आज भी नहीं बन पाया है । महाराणा स्मृति संस्थान द्वारा हल्दीघाटी विकास की बाते 1993 से की जा रही है। कलक्टर पदेन अध्यक्ष व सांसद, विधायक, जिला प्रमुख , प्रधान आदि इसके संरक्षक है ।वर्तमान में राष्ट्रीय स्मारक का संचालन इसी संस्थान पास है ।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने गौरवशाली इतिहास पुरुष महाराणा प्रताप की जयंती पर समारोह में आमंत्रित करने पर आयोजकों को धन्यवाद दिया व प्रताप से प्रेरणा लेने का आव्हान किया । जिला प्रमुख प्रवेश सालवी ने मेले को सम्बोधित कर प्रताप को सांप्रदायिक एकता की मिसाल बताया ।




प्रताप जयंती के अवसर पर हल्दीघाटी में उत्सव सा माहौल है मेले की शुरुआत रक्त तलाई स्थित शहीद स्मारकों, चेतक समाधी व राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि कर जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल द्वारा वाहन रैली के रूप में हुई महाराणा प्रताप सहित प्रमुख योद्धाओं का रूप धारण कर युवाओं ने इतिहास को जीवंत कर दिया ।
प्रधान शोभादेवी पुरोहित , उप प्रधान दलजीत सिंह , विकास अधिकारी वीरेंद्र जैन सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने सर्वधर्म समभाव का प्रदर्शन कर रामशाह तंवर की छतरियों पर पुष्पांजलि कर झाला मान की छतरी पर श्रद्धासुमन अर्पित किये हाकिम खान की मजार पर चादर चढ़ाई साथ ही श्रीमाली ब्राह्मण शहीद की सती के स्मारक पर चुनरी ओढ़ा कर नमन किया स्वच्छता का सन्देश देते कलश को प्रधान द्वारा सिर पर रख शोभायात्रा को आरम्भ किया गया ।




श्रीनाथजी मंदिर के बैंड की मधुर धुन पर मंडल के युवा अश्वारूढ़ प्रताप सहित वाहन व ऊंट पर सवार प्रमुख योद्धा के रूप में खमनोर कस्बे का भ्रमण कर बस स्टैंड स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर मेला प्रांगण शाहीबाग पहुंचे।मेला उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रधान शोभादेवी पुरोहित ने की मुख्य अतिथि हरिओम सिंह राठौड़ रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत मेला शुभारम्भ की घोषणा कर विशिष्ट अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया गया ।आरम्भ में मंच पर प्रताप चित्र पर पुष्पहार चढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। सभी मेहमानों का स्वागत सम्मान आयोजक पंचायत समिति व जैन एकता मंच द्वारा मेवाड़ी परम्परानुसार किया गया ।मंडल अध्यक्ष चेतन पालीवाल द्वारा प्रताप की सेना बने कलाकारों का परिचय देकर उन्हें सम्मानित कराया गया।
जय माँ आदिवासी लोक कला मंडल नाथद्वारा के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत,नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नृत्यांगना लुईसा टेलर के नृत्य प्रस्तुति पर नकद पारितोषिक प्रदान किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत जादूगर के खेल के जरिये सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई । धन्यवाद उपप्रधान दलजीत सिंह चुण्डावत ने अर्पित किया ।
 विशिष्ट अतिथियों में स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमाटिया, नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान, जिला प्रमुख परेश सालवी,नगरपालिका नाथद्वारा अध्यक्ष लालजी मीणा ,जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा , उपखण्ड अधिकारी सुश्री निशा अग्रवाल , उप अधीक्षक कान सिंह भाटी तहसीलदार राजेंद्र भारद्वाज , समाजसेवी जमनालाल पालीवाल, खमनोर सरपंच ममता वीरवाल, उप सरपंच प्रकाश पालीवाल ,भाजपा नेता नन्दलाल सिंघवी, सरपंच संघ अध्यक्ष सोहन सिंह , भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि केशर सिंह चुण्डावत कूंठवा, खमनोर मंडल अध्यक्ष नवनीत पालीवाल, कोठारिया मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह चौहान , पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह , अधिवक्ता अशोक वैष्णव,एस एच ओ मदन सिंह चौहान  आदि रहे ।संचालन शिक्षाविद जमनालाल माली, गोपाल माली एवं अधिवक्ता संदीप मांडोत ने किया।
सेमा चौराहे पर मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाई प्रताप जयंती – 
प्रताप सर्किल सेमा में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल सेमा व ग्रामवासियों द्वारा प्रताप जयंती मनाई गई l प्रधानाचार्य प्रेम शंकर माली, अ.भा.वि.प.जिलाध्यक्ष चित्तोडगढ ओम प्रकाश जटिया ,भेरूलाल सेन, त्रिलोक माली,व लक्ष्मीलाल भील द्वारा प्रताप प्रतिमा पर तिलक माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया l इस दौरान हरीश सालवी ने “अरे घास री रोटी” कविता से प्रताप की मातृभूमि प्रेम,व त्याग का गुणगान किया गया l प्रेम शंकर माली द्वारा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला गया I इस अवसर पर सोहनलाल माली ,पवनकुमार टांक ,दिनेशचन्द्र ,हीना वैष्णव ,भंवरलाल ,जमनालाल ,लखन सिंह ,मंजू सेन ,ग्रामवासी व विद्यार्थी मौजूद थे I