राजसमंद। भारतीय डाक विभाग ने टाटा ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी लॉन्च की है। इसमें खास बात ये है कि आमजन को मात्र 299 रुपए प्रीमियम पर 10 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके साथ ही 399 रुपए वार्षिक प्रीमियम पॉलिसी भी लागू की गई है। डाक मंडल उदयपुर के प्रवर अधीक्षक के के बुनकर की अध्यक्षता में विभाग की ओर से 11 जुलाई 2022 को योजना का लॉगिन डे मनाने के बाद इसको सभी शाखा डाकघर , उप डाकघर तथा प्रधान डाकघर में लागू कर दिया गया है। इसके तहत 18 से 65 वर्ष तक के लोग इसका लाभ ले सकेंगे।
आधार व मोबाइल नंबर से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
तिलकेश चंद्र शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर कांकरोली ने बताया कि पॉलिसी लेने के लिए आपके पास आईपीपीबी या डाकघर बचत खाता होना चाहिए। खाता होने पर आप सिर्फ पांच मिनट में इस पॉलिसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिनके पास ये दोनों खाते नहीं है वे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह बीमा पूरे सालभर के लिए मान्य होगा। श्री शर्मा ने बताया कि इससे पहले डाक विभाग की ओर से कोविड काल में एईपीएस , सीईएलसी के जरिए आमजन को घर-घर जाकर सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई थी। इसी के तहत यह नई योजना शुरू की गई है। 399 रुपए के वार्षिक प्रीमियम में लाभ के साथ ही अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए शिक्षा लाभ, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद, परिवार के लिए परिवहन संबंधी लाभ, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ भी लिए जा सकते हैं।
टाटा ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी के तहत आमजन को दुर्घटनावश मृत्यु कवर व दुर्घटनावश स्थायी रूप से विकलांगता, आंशिक विकलांगता, अंगविच्छेद, पैरालिसिस होने पर 10 लाख रुपए का बीमा लाभ ले सकते हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से होने वाली शारीरिक और आर्थिक बाधाओं के खिलाफ 60 हजार रुपए तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी व 30 हजार रुपए तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी का लाभ ले सकते हैं। शिक्षा लाभ अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए शिक्षा व्यय अधिकतम एक लाख रुपए तक का बीमा कवर है। इसके लिए मात्र 299 रुपए वार्षिक प्रीमियम में सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं श्री शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 23 एवं 24 अगस्त को उक्त योजना के तहत लोगिन डे मनाने का फैसला लिया है अतः जनता अपने निकटतम डाकघर के डाकिए से संपर्क कर उक्त योजना का तुरंत लाभ ले सकती है