विधानसभा चुनाव-2023 : जिलेभर में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
आदर्श, महिला, पीडब्ल्यूडी और युवा मतदान केंद्र रहे आकर्षण का केंद्रराजसमंद । विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले की चारों विधानसभा सीटों राजसमंद, नाथद्वारा, भीम और कुंभलगढ़ के सभी 984 बूथों पर मतदान को लेकर विशेष उत्साह दिखा।
जिले में 73.14 कुल प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र भीम में 70.30 प्रतिशत , कुंभलगढ़ में 68.53 प्रतिशत, राजसमन्द में 74.93 प्रतिशत व नाथद्वारा में 78.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु मतदान में जिले से कुल 6,78,599 मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा टीम वर्क करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराया गया। चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता उत्साहित दिखे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें दिखाई देने लगी। लोगों ने अपना वोट दिया और फिर अमिट स्याही के साथ अपना फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र, आदर्श महिला मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र बनाए गए थे। आदर्श केंद्रों पर बेहद आकर्षक सजावट की गई। मतदान केंद्रों को फूल मालाओं और विविध प्रकार से सजाया गया। बच्चों के लिए खेलने से लगाकर सेल्फ़ी स्टैंड, बैठने के लिए कुर्सियाँ, सोफ़े सहित अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गई। मतदान केंद्रों पर पेयजल, टॉइलेट सहित अन्य प्रकार के मूलभूत इंतेजाम भी माकूल रहे।
सुबह-सुबह जिला कलक्टर एवं सीईओ ने किया मतदान
सुबह 7 बजे जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना एवं जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने अपने मतदान केंद्र गांधी सेवा सदन पहुँच कर मतदान किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारी आमजन के साथ लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया। जिला कलक्टर और सीईओ ने अपने दस्तावेज़ कार्मिकों को दिखाए और फिर नियमबद्ध तरीके से मतदान किया। इसके बाद सभी को मतदान का संदेश भी दिया।
जिला कलक्टर ने निरंतर की समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मतदान के पूरे दिन जिले का भ्रमण करते हुए स्थिति का जायजा लेते रहे। उन्होंने पिपरडा, फरारा, गुंजोल, तहसील परिसर नाथद्वारा, बड़ा बाजार स्कूल नाथद्वारा, उपली ओडन, देलवाड़ा, धोइंदा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दुल्हन ने विदा होने से पहले किया मतदान
धोइन्दा निवासी मोहन लाल की पुत्री संगीता ने विवाह उपरांत विदा होने से पहले मतदान कर अपना लोकतंत्र में फर्ज निभाया। वे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची और मतदान कर सभी को मतदान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान उनके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यही लोकतंत्र के सशक्तिकरण की प्रथम सीढ़ी है।