हरित न्याय अभियान में किया पौधारोपण

राजसमन्द@राजसमन्द टाइम्स। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा संचालित हरित न्याय अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत राजसमंद जिले के ग्राम ओडा तहसील रेलमगरा में विशेेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और समाज में हरियाली को बढ़ावा देना है, जिसमें स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

न्यायाधीश काछवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और उनका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखते हैं, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करते हैं।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल हैं। इन पौधों का चयन स्थानीय जलवायु और मिट्टी की विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि वे यहां की परिस्थितियों में अच्छे से विकसित हो सकें। इसके साथ ही, इन पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम में संतोष कुमार मित्तल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय,  अश्विनी कुमार यादव, न्यायाधीश एमएसीटी, श्रीमती अभिलाषा शर्मा, न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट,  जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह, तालुका पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण, एवं अधिवक्तागण सुशील कुमार पाराशर, राजेश पालीवाल, गिरीश पुरोहित, सम्पत लडढा, यशवंत कुमार शर्मा, ऋषिराज पालीवाल, एवं बार एसोसिएशन रेलमगरा के अध्यक्ष व अधिवक्तागण, सरपंच, ग्रामवासी व विद्यार्थीगण ओड़ा उपस्थित रहे।