राजसमन्द । जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये आमजन सर्तकता व सावधानी रखे,जिससे आमजन के जीवन को बचाया जा सके एवं महामारी को बढने से रोका जा सके ।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल आज सोमवार को नाथद्वारा नगरपालिका के सभागार में ग्रामीण व शहरी जनप्रतिनिधियों की कोविड महामारी को लेकर एक बैठक ले रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर वैक्सीनेशन में प्रगति लाने के लिये व सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन की पालना करने का आव्हान किया।
उन्होंने वैक्सीनेशन में सभी से सहयोग देने के लिये, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, लगातार सेनीटाईजर का प्रयोग करने, आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, कोरोना टीकाकरण कराने, चैक पोस्ट निर्धारित कर चैक करने सहित होटलों की चैकिंग सहित महामारी से बचाव के लिए आवश्यक पहलुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । इसके साथ ही उन्होेंने कोरोना महामारी की गाईडलाईन की पालना नही करने वालो के विरूद्व जुर्माना व चालान बनाने की कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, जन प्रतिनिधिगण, पार्षद, नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा आदि मौजूद थे।
बता दे कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। राजसमंद में विभागीय जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में कुल 83 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है।