नाथद्वारा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनंत भण्डारी के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार 31 मई को बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सभागार मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ पर तम्बाकू उत्पादन अधिनियम 2003 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए तम्बाकू उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों यथा अस्थमा, केंसर, लीवर एवं सांस से संबंधित बीमारियों से अवगत कराया एवं तम्बाकू का उपयोग न करने हेतु आमजन को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा परिणय जोशी ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सार्थक हो सकेगा जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं तम्बाकु का उपयोग नहीं करें एवं दूसरों को भी तम्बाकु का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करें।
इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को शपथ भी दिलाई कि वे किसी भी प्रकार के तम्बाकु उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकु उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेगें। साथ ही तम्बाकु उत्पादो से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में भी योगदान करेगें।
इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा सचिव तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रवक्ता विजयसिंह गौरवा, गिरीश तिवारी, अनिल सनाढय, चन्द्रशेखर सनाढय, संजय माण्डोत, भरत गुर्जर, रवि लोधा, मुकेश त्रिपाठी, सौरभ, प्रदीप पुरोहित, भरत बागोरा, होमगार्ड भंवरसिंह, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।