ख़मनोर। द हंगर प्रोजेक्ट के द्वारा में महिला पंच सरपंच संगठन बैठक का आयोजन गुरुवार को खमनोर पंचायत भवन में किया गया । बैठक में ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों से आई 28 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधियों ने महिला पंच सरपंच संगठन द्वारा त्रैमास में उठाये गए मुद्दों के द्वारा पंचायती से लेकर क्लस्टर एवं ब्लाक स्तर पर उठाए गए पैरवी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई एवं अपने कार्य में आ रही समस्याओं चुनौतियों को लेकर आगे की रणनीति तय की गई।
बैठक में मुख्य रूप से महानरेगा को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संयोजक मंडल द्वारा ज्ञापन तैयार कर प्रशासन को देने के लिए कार्य योजना बनाई गई। ज्ञापन में मुख्य रूप से महानरेगा के आवेदन से लेकर महानरेगा कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं कम मजदूरी मिलने पर अपनी समस्याओं को महिला जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन में रखा। इसी के साथ महिला जनप्रतिनिधियों ने अपनी पंचायतों में कोरम बैठक नहीं होने की समस्यओं एवं बैठक भत्ता समय पर नहीं मिलने की समस्या को भी आपस में चर्चा की एवं समाधान की प्रक्रियाओं पर चर्चा की। संगठन बैठक में महिलाओं ने अपने द्वारा 2 साल में कराए गए कार्यों को भी आपस में साझा किए एवं एक दूसरे के अनुभव को सुना गया।