राजसमन्द। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित राजीविका परियोजना के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद सभागार भवन राजसमंद में किया शुभारंभ माँ शारदे के दीप प्रज्वलित करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुनेश्वर सिंह चौहान एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजेमरा द्वारा किया गया। कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन अनिल कुमार शर्मा एवं रमेश अरोड़ा द्वारा राजसमंद जिले के विभिन्न शाखाओं से पधारे हुए शाखा प्रबंधकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार राजीविका समूहों बैंक लॉन प्रकिया को विस्तार से सीढ़ी दर सीढ़ी प्रशिक्षण दिया एवं राजीविका स्वयं सहायता समूह के पंच सूत्र नियमों के बारे में एंव प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना वित्तीय समावेशन डिजिटल फाइनस एंटरप्राइजेज फाइनेंस मुद्रा लोन, बीमा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया।
इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना उपस्थित हुए और कहा जिले के अंतर्गत 1 लाख से अधिक परिवार राजीविका योजना से जुड़े हुए है और गरीबी उन्मूलन हेतु राजीविका एक महत्वकाक्षी परियोजना है इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक एल. डी. एम सुरेश उपाध्याय को राजीविका समूहो की महिलाओं को अधिक से अधिक लॉन जारी करने निदेश दिए साथ ही विभिन्न बैंकों से अक्टूबर नवंबर माह में 220 समूहों को स्वीकृत लॉन 2.89 करोड़ के चौक वितरित किये गए इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों के 25 बैंक मैनेजर और राजीविका से प्रबंधक वित्त रतन लाल सुधार जिला लेखाकार हेमन्त छिपा जिला प्रबंधक अशोक सेन, कमल मारू, मुरारी लाल मीणा एव समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एरिया कॉर्डिनेटर ब्लॉक तकनीकी कोर्डिनेटर, महिला निधि असिस्टेन्ट मैनेजर, आरपीआरपी, बैंक मित्रा आदि राजीविका स्टाफ उपस्थिति रहें।