चारभुजा। थाना चारभुजा क्षेत्र में पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब के 30 कार्टूनों में भरे 1440 पाउचों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। अभियुक्त की ऑल्टो कार को जब्त कर लिया गया है।
चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर उप निरीक्षक ने जानकारी देकर बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर चौधरी द्वारा जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम व पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत कुम्भलगढ नरपत सिंह के निकटतम सुपर विजन में शुक्रवार 17 सितंबर 2021 को भवानी शंकर उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना चारभुजा मय जाप्ता जसवंतसिंह सउनि, गोविन्द सिंह हैड कानि नम्बर 471,पर्वत सिंह कानि नम्बर 497, लक्ष्मण सेन कानि नम्बर 51, श्रवण कुमार कानि नम्बर 275, सुरेश कुमार चालक कानि नम्बर 405 के थाने से रवाना हो गोमती चौराहा से आमेट जाने वाले रास्ते पर मनकियावास सरकारी स्कूल के सामने पहुंच आमेट-गोमती रोड़ पर नाकाबंदी शुरू की।
दौराने नाकाबंदी मनकियावास की तरफ से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार नम्बर आरजे 30 सीए 7686 तेज गति से आई और नाकाबंदी पर लगे पुलिस जाप्ते को बावर्दी
देख एक बार तो कार की स्पीड कम की पर तुरंत ही नाकाबंदी के पास पहुंच कार की स्पीड बढ़ा भागने का प्रयास किया जिस पर नाकाबंदी के आगे लगे जाप्ते ने तुरंत घेरा देकर उक्त ऑल्टो कार को रोका। कार को रोकने के पश्चात उसका चालक कार की फाटक खोल भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर तुरंत ही पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त कार चालक को रोक यथा स्थिति में रहने की हिदायत देकर रोका गया। कार चालक का उक्त कृत्य संदेहास्पद होने से उपस्थित मौतबिरान के समक्ष कार चालक का उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्म चन्द पिता श्याम लाल जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी खरनोटा थाना चारभुजा जिला राजसमंद होना बताया।
कार की तलाशी लेने पर कार में 30 कार्टूनों में भरे हुए 1440 अंग्रेजी शराब के पाउच प्रत्येक में 180 एमएल भरे हुए पाए गए,जो सभी राॅयल क्लासिक विस्की आरएमएल ब्राण्ड के जो देखने में फ्रूटी के पाउच की पैकिंग के समान है। कार चालक धर्मचंद गुर्जर को उक्त शराब के पाउचों से भरे कार्टूनो के बारे में पूछा गया तो स्वयं के पास उक्त शराब रखने के सम्बंध में कोई वैध कागजात/लाईसेन्स नहीं होना बताया। जिस पर धर्मचंद द्वारा उक्त शराब को बिना लाईसेन्स के अवैध तरीके से अपनी ऑल्टो कार में भरकर तस्करी करना पाया जाने से सभी 30 कार्टूनों में भरी शराब व ऑल्टो कार को जब्त किया गया। अभियुक्त धर्मचंद गुर्जर को अपराध धारा 19/54 एक्साईज एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धर्मचंद गुर्जर द्वारा उक्त अवैध शराब दिवेर थाना सर्कल के बस्सी की तरफ से विक्रम सिंह से लाना पाया गया है। अभियुक्तगण के खिलाफ थाना चारभुजा पर एफआईआर दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मचन्द का पीसी रिमाण्ड न्यायालय से प्राप्त कर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।