नाथद्वारा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर मंडल के पुष्टिमार्गीय प्रसार प्रकोष्ठ द्वारा श्रीकृष्ण से संबंधित विषय वस्तु पर विभिन्न प्रतियोगिताएं शनिवार 13 अगस्त 2022 से आयोजित होगी। 6 दिवसीय प्रतियोगिता में चित्रांकन, भजन संगीत, हवेली संगीत, प्रवचन, आलेख वाचन और गोपी नृत्य प्रतियोगिता होगी।
पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिताएं प्रतिदिन 4 स्तर पर होगी। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए, वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर और अन्य शैक्षणेत्तर आम नागरिकों के लिए होगी। प्रतियोगिताओं में शहर तथा बाहर के सभी प्रतियोगी भाग ले सकेंगे।
पालीवाल के अनुसार शनिवार 13 अगस्त को चित्रांकन, 14 को भजन संगीत, 15 को हवेली संगीत, 16 को प्रवचन, 17 को आलेख वाचन तथा 18 अगस्त को गोपीकृष्ण नृत्य प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता प्रतिदिन दाेपहर 2 बजे से दिल्ली बाजार स्थित श्रीमद् वल्लभ विलास में होगी।
मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को मंदिर मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे एवं तिलकायत राकेश महाराज एवं विशाल बावा सम्मानित करेंगे।