नाथूवास गौशाला में विशाल बावा एवं लाल बावा की उपस्थिति में ग्वालबालों ने रिझाया गौ माता को
नाथद्वारा (राजसमन्द टाइम्स)। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में गोपअष्टमी के शुभ अवसर पर विशाल बावा नाथद्वारा पधारे। जहां सांयकाल वे लाल बावा संग श्रीनाथ जी की प्रमुख गौशाला नाथुवास पधारे। गौशाला पहुँचने पर उनकी उपस्थिति में ग्वाल बालों ने गौ माता को रिझाया । इस अवसर पर पाड़ो एवं बीजारों को गौशाला में घूमाकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अपार जन समूह ने गोपाष्टमी की गौ क्रीड़ा का आनन्द लिया।
ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार श्रीनाथजी मंदिर में दीपावली से पहले ही गौधन को आकर्षक तरीके से मेहंदी व मोरपंख द्वारा सजाया जाता है । दीपावली व गोवर्धन पूजा पर कई सैंकड़ों गायों को मंदिर गोवर्धन पूजा चौक में लाया जाकर परंपरागत पूजा अर्चना की जाती है। इसके कुछ दिन पश्चात गोपाष्टमी पर्व पर गौशाला में विशेष आयोजन के रूप में गौमाता को रिझाया जाता है। जिसे देखने दूरदराज से वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहते है।