जिला कलक्टर ने नौ चौकी और इरिगेशन पाल का निरीक्षण कर अधिकारियों को साफ सफाई, मरम्मत, रखरखाव को लेकर दिए दिशा निर्देश
राजसमंद (राजसमन्द टाइम्स)। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को राजसमंद झील की नौ चौकी पाल और इरिगेशन पाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय को नौ चौकी पाल पर आवश्यक मरम्मत कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, धनतेरस के पावन पर्व पर नौ चौकी पाल को आकर्षक रूप से सजाने और वहाँ पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर असावा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन डाक बंगले की हालत खस्ता पाए जाने पर इसकी मरम्मत कराने का निर्देशित किया। उन्होंने पूरे नौ चौकी परिसर में टूट-फूट की स्थिति का जायजा लिया और मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। साथ ही झील की साफ सफाई का कार्य बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। इरिगेशन पाल के निरीक्षण में उन्होंने खराब पड़ी लाइटों को बदलने और परिसर के पार्क के रखरखाव के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि नो चौकी पाल और इरिगेशन पाल राजसमंद नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं। यहां पर्याप्त रखरखाव साफ-सफाई और सौंदर्य करण कार्य होना जरूरी है।
इसके अलावा जिला कलक्टर ने श्री द्वारकाधीश मंदिर में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत उन्नयन कार्यों को पूरा करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।