संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी प्रकरणों का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश
राजसमंद । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बिजली, पानी, सड़क सहित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर भूमि आवंटन से जुड़े मामलों में कोई भी समस्या होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं संबंधित एसडीओ से चर्चा कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सिर्फ जिला स्तरीय जनसुनवाई ही नहीं बल्कि ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में भी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके। इसी प्रकार से विद्युत विभाग को आरओ प्लांट में विद्युत कनेक्शन की समस्याओं को हल करने एवं पीएचईडी को राजकीय कार्यालयों में नल से जल उपलब्ध कराने के आ रही कठिनाइयों को दूर करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि आगे भी निरंतर इसी तरह कार्य करते रहें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आए मुद्दों पर नवीनतम प्रगति भिजवाने हेतु सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को ई-मित्र केंद्रों के निरीक्षण एवं राजकीय सेवाओं की ई-मित्रों के माध्यम से नियमानुसार पहुंच को लेकर निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलो आप शिविरों में भी अधिकारी आवश्यक रूप से जाए और वंचित लोगों को योजनाओं से जोड़े।
साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विभागवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज पेंडेंसी को देखा और परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी विभागों को ई फाइल का अनिवार्यतः उपयोग करने, सरकारी कार्यालयों में होने वाले निरीक्षणों का रिकॉर्ड मेंटेन करने, विश्वकर्मा योजना में पेंडेंसी खत्म करने आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।