बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें और तत्परता दिखाएं -डॉ. बैरवा

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने बैठक लेकर बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश

राजसमंद कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा।

राजसमंद@Rajsamand Times। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने शनिवार को राजसमंद कलेक्ट्रेट में महत्वपूर्ण बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, उप वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा, एडीएम नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, आमेट उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। डॉ. बैरवा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा।

सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर -डॉ. बैरवा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वे नियमित रूप से जिला प्रशासन के साथ समीक्षा कर रहे हैं, पूर्व में भी बजट घोषणाएं होते ही बैठक लेकर निर्देश दिए गए थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

अधिकारियों ने बताई घोषणाओं की प्रगति

बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा है और इसके लिए सभी योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे इस दिशा में समर्पण के साथ कार्य करें और बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करें।
उप मुख्यमंत्री ने की विभागवार घोषणाओं की समीक्षा

बैठक में उन्होंने राज्य बजट 2024-25 अंतर्गत 3530 करोड़ रुपए की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, 150 करोड़ रुपए की लागत से राजसमंद बांध में जल की आवक में अभिवृद्धि करने हेतु खारी फीडर की प्रवाह क्षमता को बढ़ाने के लिए जीर्णोद्धार तथा आवश्यक मरम्मत कार्य, 40.93 करोड रुपए की लागत से देवगढ तथा आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयें में क्रमोन्नत किया जाना, कुंवारिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाना, राज्यावास उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाना आदि घोषणाओं की समीक्षा की।

ऐसे ही 3 करोड़ रुपए की लागत से मावली से नाथद्वारा वाया गुडली सडक की डीपीआर तैयार कराई जाएगी, राजसमंद में एसीबी का विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय (भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट) खोले जाने, गिलुण्ड को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत किया जाना, नाथद्वारा आईटीआई में आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाना, स्टोन मण्डी की स्थापना, आर.के जिला चिकित्सालय राजसमन्द का उन्नयन होगा, देवगढ में 220 केवी जीएसस और केलवाडा में 132 केवी जीएसस स्थापित किया जाना आदि विभिन्न बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए समय पर इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए।