19 जुलाई को हुई थी देलवाड़ा थाना क्षेत्र में वारदात
राजसमंद। जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में 19 जुलाई की रात हुई लूट, डकैती और अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चारभुजा और भीलवाड़ा के मांडल इलाके के निवासी कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल एक बदमाश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाशों ने नेगेडिया टोल नाके से आगे एक होटल पर सरिए से भरा ट्रेलर खड़ा कर उसमें सो रहे ड्राइवर को हथियार की नोक पर डराकर लूट व डकैती की थी। बदमाशों ने ट्रेलर सहित न केवल करीब 51 लाख रुपए का माल लूटा, बल्कि ड्राइवर का भी अपहरण कर लिया।
एसपी भुवनभूषण यादव ने देलवाड़ा थाने पर मंगलवार को वारदात की जांच का खुलासा करते हुए बताया कि अजमेर जिले के अराई निवासी ड्राईवर हरि गुर्जर (28) पुत्र देवकरण गुर्जर मुंबई (महाराष्ट्र) के आगे पेण गांव स्थित जिंदल कम्पनी की फैक्ट्री से 17 जुलाई 2020 को ट्रेलर रजि. नं. RJ.09 GB.9369 में 39 टन 4.60 क्विंटल लोहे के सरिए लेकर निकला था। उसे ये माल गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में खाली करना था। ड्राइवर हरि गुर्जर नेशनल हाइवे-8 से होते हुए 19 जुलाई 2020 की रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच नेगडिया टोल नाके से थोड़ा आगे नाथद्वारा की तरफ हाइवे पर स्थित होटल धर्मराज में खाना खाने रुका। होटल पर खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे वह ट्रेलर के केबिन में ही सो गया। रात करीब दो बजे छह अज्ञात बदमाश अचानक ट्रेलर के केबिन की दोनों ओर की फाटकें खोलकर अंदर घुसे और ड्राइवर हरि गुर्जर को दबोच लिया। बदमाशों ने ड्राइवर की कनपटी पर पिस्टलनुमा हथियार तानकर भयानक तरीके से भयभीत कर दिया। ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही एक बदमाश ने ट्रेलर स्टार्ट कर नाथद्वारा की ओर भगाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने लूटे गए ट्रेलर को घोडाघाटी के पास रोका,जहां पहले से ही एक काले रंग की TUV कार जिसमें बदमाशों के कुछ और साथी बैठे थे। बदमाशों ने जोर-जबरदस्ती कर ड्राइवर की आंखों पर कपड़ा व दोनों हाथ पीछे की ओर बांधकर कार में पटक दिया। कुछ बदमाश कार में ड्राइवर को अगवा कर तो कुछ बदमाश लूटे गए ट्रक में सवार होकर निकल गए। ड्राइवर को बदमाश 20 जुलाई की सुबह से दोपहर तक भीलवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर कार में ही दबोचकर घुमाते रहे व दिन में करीब चार बजे रायपुर थाना क्षेत्र के बाडिया माताजी के स्थान के पास सुनसान जगंल में पटककर भाग गए। ड्राइवर ने जैसे-तैसे अपने हाथों के बंध व आंखों से पट्टी खोली व रायपुर थाने पहुंच कर पुलिस को अपने साथ घटित वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने लूट और अपहरण की इस वारदात का घटनास्थल देलवाड़ा क्षेत्र होने से संबंधित थाने में घटना की सूचना दी और ड्राइवर हरि गुर्जर को देलवाड़ा थाने भेज दिया। ड्राइवर हरि गुर्जर 22 जुलाई 2020 को देलवाड़ा थाना पंहुचा और घटना की रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने 22 जुलाई 2020 को ही डकैती, लूट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसपी-एएसपी ने बनाई टीम
वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने और माल बरामद करने के लिए राजसमंद एसपी भुवनभूषण यादव के निर्देश पर एएसपी राजेश गुप्ता व नाथद्वारा डिप्टी रोशन पटेल ने देलवाड़ा थानाधिकारी नवल किशोर चौधरी एवं कुंवारिया थानाधिकारी पेशावर खान की दो अलग-अलग टीमें गठित की। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में एसएचओ पेशावर खान के साथ साइबर एक्सपर्ट हैड कांस्टेबल पवनसिंह व कानि इंद्रचन्द चोयल (विशेष योगदान) के अलावा कांस्टेबल मदनसिंह जाट,रामकरण, शिवदशर्न सिंह आदि शामिल थे। वहीं एसएचओ नवल किशोर चौधरी की टीम में हैड कांस्टेबल ओमसिंह,हैड कानि.अशोक कुमार नं 106, कांस्टेबल मोहित कुमार, निर्मल पालीवाल, हमेरसिंह, ओमाराम, संदीप, किशनाराम, दिनेशचन्द्र आदि शामिल थे।
ऐसे पहुंची पुलिस बदमाशों तक
वारदात की जांच कर रही टीमों को साइबर इनपुट व जमीनी पड़ताल में चारभुजा थाना क्षेत्र के कुछ बदमाशों के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शंका के आधार पर संदिग्धों की छानबीन की तो उनका लुकाछिपी करना सामने आया। पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने खोजबीन की। जिसमें चारभुजा थाना क्षेत्र के टाडावाड़ा-सोलंकियान निवासी दिलीप (24) पुत्र सोहनलाल ओड़, टाडावाड़ा सोलंकियान निवासी मुकेश (29) पुत्र नारायण लाल ओड़, चारभुजा थाना क्षेत्र के बांसा निवासी जितेंद्र सिंह (33) पुत्र नारायणसिंह सोलंकी राजपूत, बांसा निवासी अनिलसिंह (18) पुत्र गोविंदसिंह सोलंकी, बांसा निवासी प्रेमसिंह (19) पुत्र मोतीसिंह रावत, बांसा निवासी उदयसिंह (22) पुत्र हजारीसिंह रावत को टाडावाड़ा के दातानिवास के पास बंगाली ढाबा के पीछे जंगल से, वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडा थाना क्षेत्र के मेजा निवासी नारायण गिरी (30) पुत्र लादूगिरी गोस्वामी, मांडल निवासी शंकरलाल (29) पुत्र सांवरमल जाट, मांडल निवासी महेश (24) पुत्र भंवरलाल सुथार को खांखला व टपरिया खेड़ी के पास खजूरिया श्याम नामक धार्मिक स्थल के पास से 3 अगस्त 2020 सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चारभुजा थाना क्षेत्र व मांडल क्षेत्र के सभी संदिग्धों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने ट्रेलर लूट और अपहरण की घटना को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने रात सवा ग्यारह बजे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों की निशा देही पर घटना से जुड़े विभिन्न स्थलों का भी मुआयना किया।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनका एक साथी मांडल निवासी शुभम मराठा (25) भी वारदात में शामिल था, वह अभी फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई है। सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर लूटे गए ट्रेलर व माल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा। पुलिस पकड़े गए बदमाशों के भी अन्य किसी घटना में शामिल होने के संदेह के मद्देनजर भी आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।