नाथद्वारा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह की जन्म स्थली के रूप में विख्यात मचिंद के महलों पर आज नाथद्वारा सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय की एनसीसी 5 गर्ल्स बटालियन द्वारा कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ साहसिक ट्रेकिंग अभियान किया गया व देशभक्ति के नारों का जयघोष के साथ पूंजा स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मेजर (डॉ.) बेला मलिक के निर्देशन में सीनियर अंडर ऑफिसर किस्मत कुंवर चुंडावत के नेतृत्व में 35 गर्ल्स कैडेट्स ने मचिंद स्थित मेला स्थल पर राणा पूंजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को नमन किया।
पैदल चढ़ाई अभियान मेला ग्राउंड से सिंगल लाइन फॉरमेशन में आरम्भ होकर प्राचीन महलों तक होते हुए महलों के पीछे से दुर्गम रास्तों से होकर जलमा पूजन स्थल देख कर मचिंद धूणी पर पूरा किया गया। इस दौरान कैडेट्स ने देशभक्ति के नारों से समूची अरावली पर्वतमाला को जयघोष से गुंजायमान कर दिया।
इस ऐतिहासिक साहसिक अभियान में सोमरंजन फाउंडेशन की निदेशिका मौलश्री मलिक, एनसीसी एक्स सीनियर अंडर अफसर के के पालीवाल भी साथ रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान सरकार द्वारा मचिंद की ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करते हुए इसे इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
हल्दीघाटी पर्यटन समिति सहित स्थानीय नवयुवक मंडलों द्वारा बरसों से इसके संरक्षण की मांग लगातार की जाती रही थी, जिस पर वर्तमान विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों से यहाँ करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं हुई व ग्रामीण पर्यटन विकास मूर्त रूप ले रहा है।