नाथद्वारा तथा आमेट मेेंं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, नाथद्वारा में 81.87 प्रतिशत तथा आमेट में 74.10 प्रतिशत हुआ मतदान

राजसमन्द । नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत जिले में नाथद्वारा तथा आमेट में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नाथद्वारा में 81.87 प्रतिशत तथा आमेट में 74.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस तरह दोनों नगरपालिकाओं का औसत मतदान 79.52 प्रतिशत दर्ज किया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि आमेट तथा नाथद्वारा में मतदान के दौरान कहीं भी अव्यवस्था की शिकायत प्राप्त नहीं हुई तथा कानून व्यवस्था बनी रही। दोनों नगरपालिकाओं में मतदान के दौरान नागरिकों में मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखा तथा नव मतदाता से लेकर वयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपने दायित्व का निर्वहन किया।
चाक-चौबन्द रही व्यवस्थाएं

दोनों नगरपालिकाओं में प्रत्येक मतदान बूथ पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात था तथा पुलिस जवानों ने भी पूर्ण मुस्तैदी के साथ दिव्यांग, वृद्ध आदि मतदाताओं को यथोचित सहायता प्रदान की।

 

स्काउट-गाईड्स का उल्लेखनीय योगदान


मतदान के दौरान आने वाले बुजूर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्थाएं की गई थी। जिससे इन मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग सुलभता तथा सुगमता से किया। सीओ स्काउट सुरेन्द्र पाण्डे के निर्देशन में व्हील चेयर के संचालन में जिले के स्काउट-गाईड्स का उल्लेखनीय योगदान रहा तथा उन्होंने अपनी इन सेवाओं से शहरवासियों का दिल जीता।
पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण

नगरपालिका आम चुनाव 2019 के तहत आमेट तथा नाथद्वारा नगरपालिका के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक आई.ए.एस. अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने नाथद्वारा तथा आमेट के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया तथा प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।