सांसद और विधायक मेवाड़ ने मैराथन ऑफ मेवाड़ दिवेर में प्रताप के स्मारक पर दी पुष्पांजलि
राजसमंद (राजसमन्द टाइम्स)। राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विजयादशमी के पावन पर्व पर मैराथन ऑफ मेवाड़ दिवेर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
सांसद ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1582 में दिवेर के युद्ध में मुगलों को निर्णायक रूप से पराजित किया था। सांसद और विधायक मेवाड़ ने दिवेर विजय दिवस के अवसर पर वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी वीर आत्माओं का भी वंदन किया।
इसके बाद ताल, मदारिया, कुंवाथल में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शिरकत की वहीं भीम में आंजना महादेव मंदिर दर्शन कर राजपूत समाज के सम्मेलन में भाग लेते हुए देवगढ़ में करणीमाता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, गणमान्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।