31मई और 1 जून को कांकरोली के बालकृष्ण खेल स्टेडियम में होगी फाइनल स्पर्धाएं – तैयारी बैठक में 16 समितियों का गठन
राजसमन्द। खेलो इंडिया के तहत युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए राजसमन्द जिले में खेली जा रही सांसद खेल स्पर्धा का समापन सांसद दीयाकुमारी की उपस्थिति में 31 मई व 1 जून को समारोहपूर्वक किया जाएगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य सम्मिलित होंगे।
समापन में पांचों खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। दो दिन चलने वाली सांसद खेल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले, मंडल स्तर से जीत कर आने वाली टीमों के बीच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। दो दिन में करीब 1000 से 1500 बालक बालिकाएं वॉलीबॉल के अलावा कबड्डी, खो-खो, और एथेलेटिक जिसमें लौंग जम्प, हाई जम्प, 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बालकृष्ण खेल स्टेडियम कांकरोली में किया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए आज सांसद कक्ष में कूम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक और स्पर्धा के कार्यक्रम संयोजक भरत पालीवाल के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रबंधन एवं व्यवस्था संबंधी 16 समितियों का गठन किया गया। जिसमें मार्ग दर्शन मंडल, अनुशासन एवं मोनिटरिंग समिति, आवास व्यवस्था, आवास आवंटन, भोजन, जल, पंजीयन, मंच, सुरक्षा, चिकित्सा, मैदान व्यवस्था, आयोजन स्थल व्यवस्था, मीडिया एवं आईटी, प्रचार-प्रसार एवं नगर सज्जा, महिला पंजीयन एवं आवास व्यवस्था समितियों का गठन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढ्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कोठारी, जिलामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, नगर मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर जाट, युवामोर्चा जिला महामंत्री डॉ. हितेश पालीवाल, गिरिराज काबरा, पार्षद भेरूलाल गायरी, पार्षद दीपक शर्मा, सुर्यप्रकाश जांगिड़, प्रह्लाद सिंह राठौड़, गिरिराज सोनी, धीरज पुरोहित, प्रदीप खत्री, विनोद जोशी, भेरू नन्दवाना, अयन जोशी, दीपक सोनी, नर्बदा शंकर पालीवाल विकास पालीवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।