राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में किया वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण
चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि हमें कोरोना के कहर से बचना है तो सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वेक्सिनेशन कराना अत्यंत आवश्यक है। हमे दैनिक दिनचर्या को कोरोना महामारी के अनुरूप तय करना चाहिए, जिससे मास्क और दो गज की दूरी का आराम से पालन हो सके।
शनिवार दोपहर को राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्यावर विधानसभा के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में वेक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से सावधानी पूर्वक लड़कर इसे जड़ मूल से भगाना है, वर्ना एक बार फिर आर्थिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो जाएगी। कोरोना पर विजय वेक्सिनेशन की गति पर निर्भर करेगी।
चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार को लिया आड़े हाथों-
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में वेक्सिनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि चिकित्सा जैसे क्षेत्र में सरकार को राजनीति और भेदभाव से ऊपर उठ कर सोचना चाहिए। चिकित्सा मंत्री और राज्य सरकार को चाहिए कि जनता की परेशानियों को देखते हुए समाधान निकाले। हम अपने स्तर भी सुधार करवाने का प्रयत्न करेंगे।
इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया, मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री अभिषेक रावत, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, इंदु शर्मा, रवि चौहान, संतोष जाग्रत, पवन जेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।