राजसमन्द। मानव मात्र की सेवा के लिए तो हर कोई आगे आता है। बात चर्चा में तब ज्यादा आती है जब कोई राजनेता मूक पशुओं की करुण चीत्कार सुनकर द्रवित हो जाता है। सांसद मद सिर्फ मानव जीवन की सेवा के लिए या उस की सुख सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ही नहीं है, यह हर उस प्राणी की सहायता के लिए है जो पीड़ित है। चाहे वह मानव हो या मूक पशु। इसी मूक पीड़ा को समझते हुए राजसमन्द सांसद दीयाकुमारी ने लम्पि वायरस से प्रभावित गौ माताओं के इलाज में सहायता हेतु सांसद निधि से 16 लाख रूपये की देने की अभिशंषा की है।
सांसद दीयाकुमारी ने अपने सांसद मद से राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं राजसमन्द कुंभलगढ़ नाथद्वारा भीम ब्यावर जैतारण मेडता और डेगाना में लम्पि वायरस की रोकथाम और इससे ग्रसित पशुओं के इलाज हेतु 16 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक विधानसभा को दो-दो लाख रुपये मिलेंगे और इसके लिए कार्यकारी एजेंसी जिला पशु पालन अधिकारी को बनाया गया है।
स्वीकृति प्रदान करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि गौ माताओं की सेवा के लिए पूरा हिन्दू समाज तन मन धन से जुटा है। लम्पि वायरस से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं, आगे भी जारी रहेंगे। गौ माताओं के इलाज हेतु धन की कोई कमी नहीं है।