मेड़ता में क्रिटिकल एंबुलेंस ओ2 कंसंट्रेटर और एक्सरे मशीन का किया लोकार्पण
प्रमुख चिकित्सा सेंटर पर पहुंच मरीजों से पूछी कुशलक्षेम व समस्याओं का किया तुरंत निदान
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने आज लोकसभा क्षेत्र की डेगाणा, मेडता और जेतारण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सीएचसी सेंटर्स का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
सांसद दीयाकुमारी ने प्रातः 11.30 बजे सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र डेगाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,थांवला में संचालित कोविड़ केयर सेन्टर का निरीक्षण कर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। इस दौरान मरीजों को मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किये। इस दौरान सांसद ने कहा कि विभिन्न चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त उपचार मिलना सम्भव हो पा रहा है।
मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बग्गड़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हो रहा है एवं संसाधनों की उपलब्धता में आ रही समस्याओं का भी समाधान हो रहा है। किसी भी मरीज को चिकित्सा अभाव के कारण जान नहीं गंवानी पड़े, इसके लिए प्रत्येक हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है।
संसदीय क्षेत्र मेड़तासिटी के दौरे पर पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने सांसद कोष से दी गई क्रिटिकल एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक्स-रे-मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद दिया कुमारी ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार के द्वारा बेहतर चिकित्सा प्रबंधन किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के वैक्सीनेशंस को लेकर भी लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 18 वर्ष के युवाओं के लिए भी अब केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पंजीयन की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। सांसद ने कहा कि प्रिंसेज दिया कुमारी फाउंडेशन के माध्यम से भी लोगों की मदद की जा रही है।
फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करने का कार्य कर भी कर रहा है।
डेगाणा और मेडता में औचक निरीक्षण के बाद सांसद दीयाकुमारी ने जैतारण विधानसभा के आनंदपुर कालू पीपाड़ा एवं जैतारण के पीएचसी एवं सीएचएस का निरीक्षण किया। आनंदपुर कालू व पीपाड़ा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते हुए मरीज के परिजनों से बात की।