विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किया विशाल नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ


नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने नगर के गाँधी रोड स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में रविवार प्रातः गौलोकवासी श्री बालकृष्ण शर्मा व गौलोकवासी श्रीमती यशोदा शर्मा की स्मृति में नीरज शर्मा, धीरज शर्मा जी एवं परिवार द्वारा आरोग्य समिति, नाथद्वारा एवं कैराली आयुर्वेदिक फार्मा के सहयोग से आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया।

यह शिविर 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्ण प्राशन की ड्रॉप्स पिलाकर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही शिविर में वात रोग, मधुमेह (शुगर), रक्ताल्पता (खून की कमी) एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श सेवाएं भी दी गईं।
इस शिविर का शुभारंभ नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन की ड्रॉप्स पिलाकर किया।

शिविर में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ. मोहित चपलोत द्वारा निशुल्क बी पी. शुगर के 40 एवम 28 रोगियों की हीमोग्लोबीन जांच की गई। डॉक्टर दिव्य प्रकाश व डॉक्टर गीतांजलि, के द्वारा साइटिका दर्द जानु शूल कन्धे दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द एवम वेरीकोज वेन से पीड़ित 70 रोगियो की जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में 93 बच्चों को स्वर्ण प्राशन डॉप पिलाई गई।

इस आयोजन का उद्देश्य, समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देना था। शिविर के सफल आयोजन के लिए आरोग्य समिति, कैराली आयुर्वेदिक फार्मा और शर्मा परिवार के सभी सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया गया।

विधायक की मौजूदगी में शर्मा परिवार की ओर से चिकित्सालय को एक रेफ्रिजरेटर भेंट किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. मुख्तारसिंह, सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, नीरज शर्मा, धीरज शर्मा, नीता शर्मा, लेखा शर्मा, आराध्या पालीवाल, भरत पालीवाल, अभिषेक पालीवाल, सुनीता पालीवाल, ओमप्रकाशजोशी, मनोज जोशी, महेश प्रतापसिंह चौहान, केसरसिंह चौहान, प्रदीप काबरा, गोपाल जोशी, मनीष सुराणा, गोपाल पुरोहित, राजेन्द्र सनाढ्य, ब्लॉक आयुर्वेद प्रभारी डॉ. ललित सैनी, डॉ. विनोद शर्मा, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत, शंकरसिंह चौहान, श्रीजी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रायें व स्व. सेनानी नरेन्द्रपालसिंह राजकीय बालिका उमावि की एनएसएस की छात्रायें व नर्सिंग स्टॉफ छैल कंवर, जितेन्द्र, दीपक, रिचा, काजोल, प्रियांशी, श्रेया, जशोदा, मधु, दुर्गा, कंचन, चंदा, महेश व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।