राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में कृषि भूमि के रूपांतरण में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हो रहा है। भू–उपयोग परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध एवं सरल बनाने की तीव्र आवश्यकता है। वे भू राजस्व अधिनियम संशोधन विधेयक पर सदन में चर्चा कर रही थी।
विधायक दीप्ति ने कहा कि राजस्थान में नगरीकरण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। रुपान्तरण प्रक्रिया जटिल होने के कारण बड़ी संख्या में नागरिक भू–उपयोग परिवर्तन करवाए बिना ही कृषिभूमि पर आवास, व्यवसाय एवं अन्य उपयोग कर रहे है। सरकार भू–उपयोग रुपान्तरण की प्रक्रिया को सरल बनाए, प्रक्रिया की अधिकतम समय सीमा निश्चित करे, और रुपान्तरण शुल्क को कम करें, तभी इस समस्या का निदान होगा।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भू–उपयोग परिवर्तन आवेदनों के लिए चेक लिस्ट बनाने, और निश्चित समय सीमा निस्तारण के लिए नियम बनाने की मांग की। रूपान्तरण आवेदनों में अनावश्यक विलंब करने वाले और अनावश्यक कमियां निकालने वाले अधिकारियों को भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए सख्त कार्यवाही की जाए।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने 10000 वर्ग फीट तक भूखण्डों के लिए पूर्व घोषित मानदंडों के अनुरूप होने पर आवेदन की प्राप्ति को ही रूपांतरण आदेश मानने की व्यवस्था बनाने की भी मांग की।