मेवाड़ टॉक फेस्ट का आयोजन 30 से, संभागीय आयुक्त भट्ट ने किया मेवाड़ टॉक फेस्ट 2.0 का पोस्टर विमोचन


मेवाड़ टॉक फेस्ट 2.0 के फेस्ट के पोस्टर का विमोचन करते संभागीय आयुक्त व अन्य गणमान्यजन।

उदयपुर। आगामी दिनों उदयपुर में आयोजित होने वाले मेवाड़ टॉक फेस्ट 2.0 के फेस्ट के पोस्टर का विमोचन शनिवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट व शिक्षाविद् मदनमोहन टांक ने किया। यह फेस्ट 30 मार्च को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस में प्रारंभ होगा।
पोस्टर विमोचन के दौरान आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने लेकसिटी में इस अनोखे आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह का फेस्ट विद्यार्थियों एवं युवाआें के लिए निश्चय ही हितकारी होगा। भट्ट ने इस दो दिवसीय आयोजन की सफलता की कामना की एवं मेवाड़ टॉक फेस्ट की विस्तृत जानकारी ली ।
इस मौके पर मेवाड़ टॉक फेस्ट 2.0 की समन्वयक रुचि श्रीमाली ने बताया कि दो दिवसीय इस फेस्ट में प्रथम दिवस दिनांक 30 मार्च को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं लेखिका रश्मि सामन्त, लेखक एवं विचारक लक्ष्मी नारायण भाला “लक्खी दा“के व्याख्यान होंगे। द्वितीय दिवस 31 मार्च को “बंगाल 1947“ फ़िल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसमें दर्शक फ़िल्म के निदेशक और अभिनेता से चर्चा कर सकेंगे।
विमोचन कार्यक्रम में फेस्ट के मीडिया समन्वयक विकास छाजेड़ ने शहरवासियों को इस फेस्ट में उपस्थिति और इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।विमोचन कार्यक्रम में टीम के सदस्य जैनस चौहान, प्रीतम, भावेश, हनुमान, कनन, नीतू राठौड़ आदि उपस्थित रहे।