समाज की भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति जता आयुक्त को सौंपा ज्ञापन – नगरपालिका ने आदेश किया निरस्त


नाथद्वारा। नाथद्वारा नगरपालिका के द्वारा सामुदायिक भवन के विकास हेतु नियमित प्रक्रिया के तहत नाथूवास रोड़ पर स्थित पालीवाल समाज के भवन व भूखण्ड को सार्वजनिक प्रयोजनार्थ अधिग्रहित करने के आदेश पर पालीवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व अखिल भारतीय पालीवाल नवयुवक मण्ड़ल के अध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल, महामंत्री विष्णु पुरोहित व गोपाल बागोरा, महेश पालिवाल, प्रेम जोशी, शरद बागोरा, दयाशंकर पालीवाल, जय पालीवाल के द्वारा आवश्यक बैठक की गई तथा इसके सम्बन्ध में नाथद्वारा नगरपालिका के आयुक्त कौशल कुमार खटुम्बरा को नगरपालिका में जाकर ज्ञापन दिया तथा 1973 के नगरपालिका के द्वारा जारी पट्टे की प्रति व निर्माण स्वीकृति के दस्तावेज पेश करने पर पूर्ण आश्वासत होकर पूर्व के आदेश को अविलंब ही निरस्त कर दिया गया ।

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर के हित मे कार्य किये जा रहे है व सभी को सुना जाकर दस्तावेज के आधार पर संतोष जनक कार्यवाही कर रहे है समाज की भूमि को नवीन आदेश द्वारा पूर्व के आदेश को निरस्त कर दिया गया है । कोमल पालीवाल ने बताया कि आयुक्त नगरपालिका के समक्ष समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा मय दस्तावेज के पक्ष रखा जिसे सुना व सन्तुष्ट होकर संशोधन आदेश दिया गया जिस पर सभी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । विदित रहे समाज की भूमि पर नाथद्वारा व क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास का कार्य चल रहा है जो नगरपालिका से स्वीकृति लेकर किया जा रहा ।

सम्पूर्ण पालीवाल समाज व अखिल भारतीय नवयुवक मण्डल द्वारा विधानसभाध्यक्ष डॉ सी पी जोशी का आभार अभिनंदन व्यक्त किया गया । उनके द्वारा प्रकरण में सही विधिनुसार जांच का निर्देश व पक्ष सुनकर दस्तावेज को देख कर अविलंब निस्तारण के कारण ही समाज में प्रसन्नता व विश्वास की कड़ी मजबूत हुई है ।