राजसमंद। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित करने एवं उनके घर पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग खंड खमनोर द्वारा कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मेडिकल परीक्षण व दवाई किट का वितरण ग्राम पंचायत ओडन एवं फतेहपुर में किया गया।
ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवंत जैन ने बताया कि खमनोर एवं देलवाड़ा पंचायत समिति के सभी राजस्व गांवों में उक्त शिविर का आयोजन कर संक्रमित रोगियों की पहचान कर उन्हें मेडिकल किट दिए जाएंगे तथा अन्य विभागों से समन्वय कर रोगियों द्वारा नियमित दवाई लेने की माॅनिटरिंग की जाएगी।
इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा शिक्षा विभाग के साथ साथ निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है।
वर्तमान में राज्य सरकार के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर नियमित रूप से कोविड पाॅजिटिव मरीजों की ट्रेकिंग की जाकर दवाइयों का किट देकर माॅनिटरिंग की जा रही है, किंतु कोविड के संभावित मरीज जो विभिन्न कारणों से आरटीपीसीआर जांच नहीं करवा पा रहे हैं या कोविड के लक्षणों को समझने में समस्या का सामना कर रहे हैं उनके लिए यह प्रयास है कि जल्दी से जल्दी ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें अति शीघ्र सरकार द्वारा निर्धारित मेडिकल किट दे कर उपचार किया जाए ताकि बीमारी गंभीर रूप ना ले पाए एवं सकारात्मक परिणाम मिले।
खमनोर एवं देलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्रा की प्रत्येक ग्राम पंचायत के समस्त राजस्व गांवों में ऐसे सभी व्यक्ति जो संभावित कोविड के लक्षण रखते हैं एवं इलाज लेने में किन्ही कारणों से असमर्थ है, तो उनके गांव में जाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खमनोर खंड की टीम द्वारा चिकित्सकीय जांच के पश्चात आवश्यक इलाज एवं मेडिकल किट दिया जाएगा।
पूर्व में जांच में पाॅजिटिव पाए गए कोविड संक्रमित मरीज, जिन का इलाज चल रहा है, उनके परिवार में संभावित कोविड के लक्षणों वाले परिजनों का उपचार एवं परामर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खमनोर खंड की दो चिकित्सा टीमें, पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के लिए कार्य करेंगी। प्रत्येक चिकित्सा टीम में एक डॉक्टर एक नर्सिंगकर्मी, चिकित्सा वाहन मय सभी आवश्यक दवाई एवं जांच के उपकरण जैसे पल्स ऑक्सीमीटर एवं दवा किट खमनोर एवं देलवाड़ा ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व गांव तक पहुंच जांच एवं उपचार करेंगे। आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत फतहपुर में 56 तथा ग्राम पंचायत उपली ओडन में 110 व्यक्तियों की जांच की गई तथा ओड़न के 89 व्यक्तियों तथा फतहपुर में 21व्यक्तियों को दवाइयों के किट वितरित किए गए।