नियमों में संशोधन की मांग को लेकर केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मंडाविया से की मुलाकात
राजसमन्द। लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने नवनियुक्त केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया से मुलाकात कर राजसमन्द में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की।
मुलाकात कर दौरान सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मंडाविया को बताया कि राजसमन्द को मेडिकल कॉलेज की सख्त आवश्यकता है लेकिन सरकारी प्रावधान में कुछ संशोधन के बगैर यह सम्भव नहीं हो पा रहा है। नियमों में मामूली संशोधन राजसमन्द की काया पलट सकता है। चिकित्सा शिक्षा के साथ स्वास्थ्य लाभ की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी तो युवाओं के साथ आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई ने सांसद को आश्वस्त किया कि कोविड़ काल में चिकित्सा की महत्ता को देखते हुए पूर्ण रूप से सकारात्मक कदम उठाते हुए राहत के प्रयास किये जाएंगे। सांसद दीयाकुमारी ने नवनियुक्त चिकित्सा मंत्री को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किये।