आर्ट ऑफ लिविंग संस्था एवं बोहरा परिवार द्वारा किया गया सेवा कार्य
खमनोर। मानव सेवा को समर्पित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था एवं बोहरा परिवार मोलेला द्वारा भामाशाह भंवरलाल दलीचंद बोहरा के 80 वें जन्मदिवस पर रविवार को श्री करधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल निःशुल्क नेत्र एवं दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आर्ट ऑफ लिविंग मोलेला के संस्थापक एवं योग प्रशिक्षक प्रवीण सनाढय ने बताया कि मोलेला के भामाशाह भंवरलाल दलीचंद बोहरा के जन्मदिवस पर जनसेवा करते हुए बोहरा परिवार एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौजन्य से आयोजित इस विशाल नेत्र जांच एवं दंत जांच चिकित्सा शिविर में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के करीब 500 व्यक्तियों द्वारा नि:शुल्क नेत्र एवं दांतों की जांच करवाई गई। जिसके अंतर्गत 260 लोगों की नेत्र रोग मोतियाबिंद की जांच अलख नयन नेत्र संस्थान उदयपुर द्वारा की गई और 160 लोगों की दातों की जांच पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवम रिसर्च सेंटर उदयपुर द्वारा की गई । जिसमें जरूरतमंद 63 लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन उदयपुर में किया जायेगा।
आयोजित चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि लायंस क्लब श्री वल्लभा के अध्यक्ष डॉ बाबूलाल जाट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । उन्होंने जन्मदिन को इस प्रकार मनाने के नेक कार्य को समाजसेवा में सराहनीय योगदान बताया व आयोजकों का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेंद्र सिंह चौहान, बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष कोमल पालीवाल, भाजपा महिला मोर्चा कोमल सोनी, पेसिफिक हॉस्पिटल के अनिल अग्रवाल, समाजसेवी ख्यालीलाल कोठारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग के तरुण कोठारी, कैलाश प्रजापत, ललित कोठारी, नारायण कुम्हार, भेरा बा, प्रताप सिंह ,नाना लाल तेली, भेरू लाल लखारा ,रमेश कोठारी, खेमचंद परिहार ,भूपेश जटिया, तरुण प्रजापत, नरेश सोनी, नेमीचंद सेन, श्री श्री एम्बुलेंस ड्राइवर रंजीत माली, मांगीलाल टांक, देवीलाल सुथार, सुखदेव पुरोहित, जमनालाल प्रजापत, सुरेश सुथार, नरेंद्र प्रजापत, प्रेम सुथार, मीडिया प्रभारी प्रेमसिंह सहित सभी ने अपनी मानवीय सेवा प्रदान की।