मुंबई स्थित सांताक्रूज हवेली में हुई मार्कण्डेय पूजा
नाथद्वारा@RajsamandTimes। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर गोस्वामी तिलकायत राकेश महाराज श्री के पौत्र एवं गोस्वामी चिरंजीवी विशाल बावा के सुपुत्र श्री लाल गोविंद (अधिराज) बावा जो कि समस्त पुष्टि सृष्टि एवं वैष्णव जगत में अपने गौ प्रेम के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं,का सोमवार शीतला सप्तमी के शुभ दिवस पर मुंबई स्थित सांताक्रुज हवेली में उनका छठा शुभ जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर वल्लभ कुल की परंपरा अनुसार अष्ट चिरंजीवी की पूजा का विधान है जिसे मारकंडेय पूजा के अंतर्गत विधि विधान से किया जाता है और उसी अनुसार मारकंडेय पूजा का विधि विधान से परंपरा अनुसार मुंबई स्थित सांताक्रुज हवेली में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लाल बावा का मारकंडेय पूजन महाराज श्री व विशाल बावा के सन्मुख मंदिर के पंड्याजी द्वारा किया गया! इस अवसर पर तिलकायत श्री व विशाल बावा एवं समस्त वल्लभ कुल से पधारे गोस्वामी बालकों द्वारा मंगलाचरण कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस शुभ अवसर पर कई विशिष्ट जन उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह श्रीनाथ जी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य सुरेश संघवी,समीर चौधरी, राजू भाई कापड़िया, परेश भाई, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, भावेश पटेल आदि सैकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे ।