नाथद्वारा@RajsamandTimes। भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत निर्माण के विशेष प्रयास किए जा रहे है। नाथद्वारा में जन जाग्रति संकल्प के तहत हिमाचल उपेंद्र मूर्ति पूजक महिला मंडल, नाथद्वारा द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान का शुभारंभ गांधी पार्क के ओपन ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथद्वारा नायब तहसीलदार अशोक चतुर्वेदी तथा विशिष्ठ अतिथि लायंस क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा अध्यक्ष बाबूलाल जाट, मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष राजेश मारवाड़ी तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, देवेंद्र महात्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती हेमा सुराणा ने की । कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा मंडल के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष सुराणा ने बताया की महिला मंडल ने अपने गुरु जी की प्रेरणा से कार्य आरंभ किया है एवं सभी व्यापारियों नगरवासियों से आगे आकर सहयोग देने की अपील की।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान का पोस्टर तथा पेंपलेट्स का विमोचन किया गया व तुलसी के पौधों का वितरण किया गया । तत्पश्चात महिला मंडल की करीब 50 सदस्यों द्वारा सब्जी मंडी, बाजार में कपड़ो की थैली का वितरण करते हुए प्लास्टिक मुक्त नाथद्वारा के नारे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई। रैली का समापन लाल बाजार में हुआ।इस दौरान सकल जैन समाज के अध्यक्ष ईश्वर सिंह सामोता, महामंत्री सौरभ लोढ़ा व अन्य समाजजन द्वारा स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में महिला मंडल की अन्नपूर्णा महात्मा, महामंत्री रमिला मारवाड़ी, कोषाध्यक्ष रेखा महात्मा, वरिष्ठ सदस्य बिंदु महात्मा संतोष मारवाड़ी तथा बालकों ने भी विशेष उपस्तिथि दी जिसमे अर्हम सुराणा, इशिता, जेनिशा, हियानी, लक्ष्य, पाश्र्वर तथा जिनेश सहित अन्य उपस्तिथ रहे ।