7 जून को मचींद मेले से होगा आगाज, हल्दीघाटी युद्धतिथि 18 जून पर होगा दीपांजलि समारोह
राजसमंद@Rajsamand। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती देशभर में 9 मई को मनाई गई। मेवाड़ में तिथि के अनुसार इस वर्ष 9 जून को महाराणा प्रताप के जन्म स्थल कुम्भलगढ़ व रणभूमि हल्दीघाटी सहित समूचे मेवाड़ में प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी।
खमनोर पंचायत समिति के पारंपरिक तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 9 जून को प्रातः 7 बजे रणभूमि रक्त तलाई से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल द्वारा भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। मेला स्थल शाहीबाग में प्रातः 10 बजे विशिष्ट अतिथियों द्वारा विधिवत ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत होगी।
प्रथम दिवस अश्व नृत्य प्रतियोगिता, खेलकूद, प्रतियोगिता आदि के साथ शाम को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। मेले के दूसरे दिन खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिताएं होगी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गायक प्रकाश माली अपनी प्रस्तुति देंगे।
मेला समापन 11 जून को पुरुस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। अंतिम दिन रात को आयोजित होने वाले विराट कवि सम्मेलन में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं राजसमन्द सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ के आतिथ्य में सूत्रधार राष्ट्रीय कवि गिरीश विद्रोही सहित ओमपाल सिंह निड़र, अंगद धारियां, जानी बैरागी, रामभदावर सिंह, राजेंद्र गोड़, अकबर ताज, कवियत्री सुमित्रा सरल, मोनिका हठीला एवं भरत त्रिपाठी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
मेले की व्यवस्थाओ को लेकर पंचायत समिति सभागार में 22 मई को प्रधान भेरुलाल वीरवाल की अध्यक्षता में विकास अधिकारी हनुवीर सिंह, तहसीलदार चंदा कुंवर गुहिल सहित सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधीयों व युवा मंडलों से चर्चा कर मेले व 18 हल्दीघाटी युद्धतिथि को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।
रक्ततलाई में ग्राम पंचायत के सहयोग से इस वर्ष युद्धतिथि पर सुप्रसिद्ध भजन गायक विनोद गुर्जर’दाजी’ द्वारा स्वरांजलि एवं हल्दीघाटी पर्यटन समिति के सानिध्य में 5000 दीपक प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।