राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर साक्षरता शिविर एवं जागरूकता रैली का आयोजन

नाथद्वारा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद राघवेंद्र काछवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमंद संतोष अग्रवाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आमजन को विधिक सेवा दिवस के विषय में जागरूक करने एवं विधिक रूप से साक्षर करने हेतु स्वर्गीय नरेंद्र पाल सिंह चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में विधिक साक्षरता शिविर एवं विद्यालय की बालिकाओं के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली को विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट प्रकरण नाथद्वारा पीयूष कुमार मेड़तिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

विधिक सेवा दिवस पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा पीयूष कुमार मेड़तिया द्वारा बालिकाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि कानूनी जानकारियां प्रदान की गईl रैली में बालिकाओं द्वारा बैनर एवं तखक्तियों के माध्यम से आमजन को बाल विवाह नहीं करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही अन्य स्लोगन एवं नारो के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गयाl उक्त रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नाथद्वारा के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः विद्यालय तक निकाली गई ।

इस अवसर पर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा की प्राचार्या श्रीमती गायत्री सनाढय, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी सहित विद्यालय के अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।