राजसमन्द। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर यूको बैंक नाथद्वारा के सीनियर मैनेजर वात्सल्य डांगी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात वात्सल्य ने बैंकिंग कार्य प्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाते हुए विभिन्न प्रकार के लोन की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी आवश्यकता पड़ने पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं जिस पर ब्याज दर काफी न्यूनतम होती है। उन्होंने आज के समय में पैसा स्थानांतरित करने की सर्वाधिक प्रचलित यूपीआई प्रणाली को भी समझाया। इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के विभिन्न उपाय भी बताए। प्राचार्या प्रो. सुमन बडोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए खेल सप्ताह और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए उनमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए कहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. नीलेश पालीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के कर्तव्य और दायित्व को बताया। इसके साथ ही उन्होंने माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी एवं पोर्टल पर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेंद्र शर्मा, सुश्री खुशबू, डॉ. मीनाक्षी बोहरा एवम डॉ. नीलेश पालीवाल निर्णायक थे। शिविर के पांचवें दिन की रिपोर्टिंग कंचन रैगर एवम मंच संचालन भूमिका साध्या और सिमरन साहू ने किया।