राजसमन्द । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई की गई।
इस अवसर पर जिला स्तरीय जनसुनवाई से लाभार्थी राजसमन्द जिले की गढ़बोर तहसील निवासी लाली बाई ने जन सुनवाई के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने बताया कि जंगली जानवर भालू के हमले से उनके पति रूप सिंह की अकाल मृत्यु हो गई थी। मुआवजा राशि के लिए लंबित प्रकरण को उन्होंने 9 सितंबर 2022 को जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा के समक्ष रखा।
इस पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने उपवन संरक्षक,वन्य जीव राजसमन्द को प्रार्थी लाली बाई की शिकायत का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस पर कार्यवाही करते हुए उपवन सरंक्षक ने बताया कि उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त होने पर 20 मार्च 2023 को मुआवजा राशि स्वीकृत की गई तथा 28 मार्च 2023 को प्रार्थी लाली बाई को चार लाख रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर सभागार में उपस्थित फरियादियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर एवं तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं।