सोमवार को आरोगायेंगे प्रभु को छप्पन भोग
नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में आज शनिवार को प्रभु की महादान लीला पूर्ण होने पर कोट की झांकी सजाई गई।
मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को श्रीजी प्रभु में होने वाले छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर पर गोस्वामी तिलकायत राकेश महाराज एव विशाल बावा श्रीजी प्रभु के महादान की सेवा एवं छप्पन भोग की सेवा में शुक्रवार सांय नाथद्वारा पधारे एवं शनिवार को अमावस्या के अवसर पर प्रभु को महादान की सेवा अरोगाई एवं कमल चौक में द्वारिका के रूप में सांजी की झांकी में कोट की झांकी का चित्रांकन किया गया।
इस अवसर पर तिलकायत एवं विशाल बावा की अगवानी श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी, समीर चौधरी, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, मंदिर के पंड्या परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता,ओम प्रकाश जलंधरा,हर्ष सनाढ्य,कैलाश पालीवाल, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या आदि सैकडों वैष्णव जन उपस्थित थे।