खमनोर। महामारी से बचाव हेतु जनता को सतर्क करते हुए खमनोर पुलिस के जवानों ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गांवों में कोरोना जागरूकता वाहन रैली निकाल आमजन को लॉक डाउन के दौरान सरकारी निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करने की अपील की है।
थानाधिकारी कैलाश सिंह के निर्देश पर कोरोना जागरूकता वाहन रैली खमनोर पुलिस स्टेशन से आरंभ होकर खमनोर से मोलेला व सेमा क्षेत्र में होकर पुनः थाने पर लौटी।
सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा जीप के माईक पर आमजन को सम्पूर्ण लॉक डाउन 10 मई से 24 मई तक घरों में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए जानकारी दी कि बेवजह बाहर घूमने वालों व वाहन चालकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रैली में सहायक उप निरीक्षक नन्द लाल मीणा सहित अन्य पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे हालात व जनता द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान भी बरती गई लापरवाहीयों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती देख सरकार द्वारा सतर्कता रखते हुए 10 मई से 24 मई 2021तक चौदह दिन का संपूर्ण लॉक डाउन लगाया है।