अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध पुलिस थाना खमनोर की कार्यवाही, ट्रेक्टर मय ट्रोली द्वारा बजरी परिवहन करते हुए को किया जब्त


खमनोर। खमनोर थाना सर्कल से प्रवाहित होने वाली बनास नदी से बजरी उत्खनन को रोकने के लिए खमनोर पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, इसी के क्रम में बजरी माफियाओं के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजसमंद सुधीर जोशी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तथा पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत नाथद्वारा  दिनेश सुखवाल के निकटतम सुपरविजन में मन भवानीशंकर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना खमनोर मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त थाना सर्कल के ग्राम बडा भाणुजा में 8 अक्टूबर 2023 को रात्रि में अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन करते हुए एक टेक्टर ट्रोली को डिटेन किया जाकर थाने पर लाया गया। जिसके सम्बध में कार्यवाही हेतु खनन विभाग को पृथक से सुचित किया गया व आरोपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

उल्लेखनीय होगा कि विगत लंबे अरसे से मचिंद से लेकर नाथद्वारा आगे तक बनास नदी का स्वरूप बजरी माफियाओं द्वारा बुरी तरह से विकृत कर दिया गया है। जगह जगह गहरे गड्ढे व किनारों से बजरी लुप्त होती जा रही है। सफेदपोश माफियाओं द्वारा पुलिस से छुपते हुए रातदिन बजरी का अवैध खनन किया जाना क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के लिए भी चिंता का विषय बन चुका है। खमनोर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से माफियाओं पर लगाम लगती देख ग्रामीणों में पुलिस की सकारात्मक छवि का निर्माण होने लगा है।