खमनोर। राजसंमद जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में चल रहे अवैध बजरी खनन को रोकने के अभियान के तहत खमनोर थाना क्षेत्र सहित जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही कर नकेल कसना आरम्भ कर दिया है। पुलिस का सख्त रवैया देख माफियाओं में खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खमनोर पुलिस द्वारा थानाधिकारी कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को टांटोल क्षेत्र में बनास नदी से अवैध बजरी खनन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही कर 3 भरे व 2 खाली ट्रैक्टर ट्रोली जब्त किए थे । इसी क्रम में आज मंगलवार को पुनः पुलिस द्वारा बड़ा भाणुजा क्षेत्र से बनास नदी में अवैध बजरी के साथ ट्रेक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत पांच-छह सालों से खमनोर सहित अधिकांश जगह बनास नदी के किनारों पर बजरी माफियाओं द्वारा गहरे खड्डे कर दिए गए है। इस गोरखधंधे में कई सफेदपोश रसूखदारों के शामिल होने की भी बात सार्वजनिक हुई है। पूर्व में अवैध बजरी खनन को रोकने गए युवक पर हुए प्राणघातक हमले के बाद से आम आदमी नजरों के सामने अवैध खनन होने पर प्रशासन को सूचना देने में भी कतराने लगा है। ऐसे भययुक्त माहौल में पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्यवाहियों से पर्यावरण के प्रति सजग ग्रामीणों को राहत है।
ग्रामीणों का कहना है कि बनास नदी को माँ का दर्जा दिया जाता है। यह अवैध कारोबार पर्यावरण के संरक्षण व जनभावना के सम्मान हेतु बंद होना आवश्यक है।