जिला पावर लिफ्टिंग संघ राजसमंद द्वारा जूनियर,सब जूनियर एवं मास्टर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन

नाथद्वारा। जिला पावर लिफ्टिंग संघ राजसमंद के तत्वाधान में रविवार को प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा स्थित दिल्ली वाली धर्मशाला में जूनियर सब जूनियर एवं मास्टर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शानदार आयोजन हुआ। पावर लिफ्टिंग संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक पालीवाल ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे जिले से 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सब जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम में नवीन व्यास,59 किग्रा में गौरव व्यास,66 किग्रा में आनंद साहू,74 किग्रा में राहुल कुमावत,83 किग्रा में हर्षित दवे,93 किग्रा में हिमांश गुर्जर प्रथम रहे। जूनियर भार वर्ग के मुकाबले में 53 किग्रा में नरेश कुमावत,59 किग्रा में सूरज सिँह,66 किग्रा में अर्पित सनाढय,74 किग्रा में चंद्रभानसिंह ,83 किग्रा में राहुल सोनी,93 किग्रा में मेहुल जोशी ने,105 किग्रा में आयुष जोशी,120 किग्रा में सुधांशु जोशी ने गोल्ड मैडल जीता।  मास्टर्स वर्ग में विजय ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। महिला वर्ग में शिवानी सोनी, हर्षि बोलिया ने गोल्ड मैडल जीता।
संघ उपाध्यक्ष पियूष त्रिपाठी ने बताया की आयोजन में विजयी हुए प्रतिभागी आगमी 27-29 जून को भरतपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।


आयोजित कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय गोल्ड मैडलिस्ट गौरव साहू मुख्य अतिथि रहे । राजसमंद पावर लिफ्टिंग संघ के संरक्षक अजय गुर्जर ने नाथद्वारा की पारम्परिक शैली से उनका स्वागत किया। आयोजन के दौरान भारतीय पॉवर लिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष एव राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू,गोपेश बागोरा, दिनेश एम जोशी,योगेश गुर्जर, संदीप झा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बागोरा, चंद्रेश सनाढ़य,जयेश राठी, सिद्धार्थ पालीवाल, अनमोल गुर्जर, जीतेन्द्र जोशी,हितेश गुर्जर,जिला क्रिकेट संघ सचिव शेंकी गुर्जर, प्रवीण पालीवाल, विकास पालीवाल, राकेश जोशी सहित सभी अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।