पत्रकारिता की कठिन राह पर चलने वाले समाज का आईना होते हैं पत्रकार – मुनि अतुल


राजसमन्द टाइम्स। केलवा के भिक्षु विहार में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि  रविंद्र कुमार एवं मुनि अतुल कुमार के सानिध्य एवं तेरापंथ सभा के तत्वावधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ।

मुनि अतुल कुमार ने प्रेरणा पाथेय में कहा पत्रकारिता की कठिन राह पर चलने वाले समाज का आईना होते हैं पत्रकार। पत्रकार ही समाज में छिपी कुरीतियों , लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते हैं।पत्रकारिता समाज का दर्पण है और पत्रकार की भूमिका मार्गदर्शक की है। इसलिए मानवता व समाज हित सर्वोपरि रखते हुए पत्रकारिता की जानी चाहिए। पत्रकार भी समाज के अभिन्न अंग होते हैं। मुनि श्री ने कहा नकारात्मक समाचारों से समाज में भी नकारात्मकता आती है। इससे राष्ट्र की तरक्की व समाज का विकास प्रभावित होता है। इसलिए समाज व राष्ट्र हित में सदैव पत्रकारिता होनी चाहिए। हर किसी को चाहिए कि किसी को भी नुकसान ना पहुंचाए।

संसार में तीन प्रकार की प्रकृति के व्यक्ति होते हैं।सतोगुणी, रजोगुणी और तमोगुणी। सतोगुणी व्यक्ति दूसरे का दुख देख ही नहीं सकता। वह दूसरे के दुख में स्वयं बहुत दुखी हो जाता है और प्रयास करता है कि कैसे उसका दुख दूर करने में वह मदद करे। ऐसे व्यक्ति सभी सभी के सुखी होने की कामना करते हैं। रजोगुणी व्यक्ति ख़ुद तक ही सीमित होता है।ये ना तो किसी को सुख देते हैं और ना ही दुख।तमोगुणी व्यक्ति जब तक दूसरे को दुख नहीं दे देता उसको चैन ही नहीं पड़ता। ऐसा व्यक्ति अपने आसपास के लगभग सभी से अंदर-अंदर ईर्ष्या करता है और उनका बुरा चाहता है। ऐसा व्यक्ति किसी और का बुरा कर सकता है या नहीं लेकिन वह अपना बुरा तो कर ही लेता है।

मुनि रविंद्र कुमार ने मंगल पाठ सुनाया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश बोहरा ने स्वागत वक्तव्य दिया। सम्मेलन में संवाददाता भरत कुमार,  संवाददाता दिनेश कुमार एवं संवाददाता शंकर सिंह उपस्थित रहे। संवाददाता भरत कुमार ने विचार रखे।इस दौरान भिक्षु विहार अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी, महेंद्र कोठारी अपेक्स,पूरण गांग, मुकेश कोठारी, विनोद कोठारी, नवरत्न मादरेचा, सोहनलाल चपलोत, भेरूलाल लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।