राजसमंद। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिये एक बैठक जिला कलक्टर कार्यालय के वीसी रूम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।
बैठक में जिला कलक्टर ने योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये व सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को अपनी अपनी सौंपी गयी जिम्मेदारी व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक मे आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक भूरीलाल सोनी ने बताया कि योग कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रम जे के गार्डन में प्रातः 7 से 8 बजे आयोजित होगा। इसी प्रकार खंड स्तरीय कार्यक्रम व ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग दिवस मनाया जायेगा। इसके लिये खंड स्तरीय कार्यक्रम स्थल आमेट में तेरापंथ सभा भवन, भीम में पाटिया का चौड़ा मेला ग्राउंड भीम, देवगढ़ में करणी माता मेला ग्राउंड कुंभलगढ में सती का छापर, नाथद्वारा में दामोदर स्टेडियम लालबाग, रेलमगरा में मेला ग्राउंड रेलमगरा मे आयोजित होगा।
ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इस प्रकार जिले में कुल 218 स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में इस अवसर पर सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
जिले भर में विश्वयोग दिवस पर भाजपा करेगी योग कार्यक्रम
राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी विश्व योग दिवस पर जिले के 23 मंडल केंद्रों पर कार्यक्रम करेगी। जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक सुनील जोशी के अनुसार संपूर्ण जिले में संगठन की ओर से विश्व योग दिवस पर योगा के कार्यक्रम होंगे, जिसमें प्रत्येक मंडल पर योग के संयोजक नियुक्त किए गए हैं । शक्ति केंद्र पर भी योगा के कार्यक्रम रहेंगे । योग आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में योग दिवस विशिष्ट महत्व वाला बन जाता है इस हेतु योग दिवस को अमृत महोत्सव के साथ जोड़कर पार्टी विशेष रुप से कार्यक्रम करेगी।